मठरी बनाने की विधि (Mathri Recipe in Hindi), पंजाबी मठरी रेसिपी
सामग्री नापने का कप (1 कप = 240 मिली लीटर)
Courseनाश्ता
Cuisineभारतीय
Prepare Time20 minutes
Cook Time20 minutes
Total Time40 minutes
Servings15 नंग
Authorकानन
Ingredients
- 1 कप मैदा
- 2 टेबल स्पून रवा (सूजी)
- ½ टीस्पून अजवाइन
- नमक स्वाद के अनुसार
- 3 टेबल स्पून तेल + ज्यादा तलने के लिए
- 4–5 टेबल स्पून पानी
- 1 टीस्पून साबुत काली मिर्च (खल बट्टे में सिर्फ 1 या 2 बार कुटे)
Instructions
आटा बनाने की विधि:
-
एक बाउल में मैदा, सूजी, अजवाइन और नमक को मिक्स करे।
-
इसमें तेल डालकर, उँगलियों की मदद से अच्छे से मिला ले। यह दिखने में दरदरा होगा।
-
अब थोड़ा थोड़ा करके पानी डाले और एकदम सख्त आटा गूंदकर तैयार करे।
-
इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख दे।
-
अब काली मिर्च को खल बट्टे में लेकर सिर्फ 1-2 बार कूटकर मोटा ही रखे, पाउडर ना बनाये।
मठरी बनाने की विधि:
-
आटे को एक दो बार मसल ले और बराबर से 15 हिस्सों में बांटकर लोइयां बना ले।
-
एक लोई ले और इसे 2 से 2 ½ इंच व्यास के गोल आकार में बेले।
-
अब तीन काली मिर्च के टुकड़े ले और इसके ऊपर चिपकाए। बेलन से एक बार चलाकर ठीक से चिपका दे।
-
अब काँटा चम्मच की मदद से दोनों और छेद बना ले। इसी तरह बाकी की तैयार करे।
-
एक और कड़ाही में मध्यम से कम आंच पर तेल को गरम होने के लिए रखे।
-
गरम तेल में कुछ मठरियां डाले और दोनों और से सुनहरी होने तक तले. एक बार में तक़रीबन 7-8 मिनट लगेंगे। तलते दौरान तेल का तापमान मध्यम से कम होना चाहिए इसके लिए जरुरत के हिसाब से गैस की आंच को कम ज्यादा करे।
-
इसी तरह बाकी की तलकर तैयार करे। पूरी तरह ठंडा होने के बाद डिब्बे में भरे।
🙏🙏 thankyou 🙏🙏
For More Recipe Follow ‘;-recipe world